• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सातवां ज्योतिष महाकुंभ का देहरादून में शुभारंभ

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

- कुंडली बनाने और हस्त रेखा देखने की दी जाएगी शिक्षा 

- ज्योतिष महाकुंभ का यह सातवां सीजन है।

देहरादून। देश के मशहूर ज्योतिषियों का महाकुंभ का आयोजन देहरादून में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने किया।  ज्योतिष महाकुंभ का यह सातवां सीजन है।

 इस महाकुंभ का उद्देश्य लोगों को निशुल्क ज्योतिष की शिक्षा देना है। इस महाकुंभ में कुंडली बनाना, हस्त रेखा ज्ञान, पाचांग देखना पूजा पाठ की वैदिक ज्ञान संबंधी शिक्षा निशुल्क दी जाती है। अगर आपके पास कुंडली नहीं है, तो भी मौके पर ही कुंडली बनाने की सुविधा मिलेगी। सातवें ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में होगा। शनिवार को सुबह नौ बजे महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही लोगों के लिए निशुल्क परामर्श की सुविधा शुरू हो जाएगी। इस दौरान ज्योतिषाचार्य हस्तरेखा, नक्षत्र विद्या, राशिफल, कुंडली मिलान, वास्तु शास्त्र, अंक ज्योतिष, न्यूमेरोलॉजी, टैरो कार्ड और हैंडराइटिंग के विशेषज्ञ परामर्श के लिए मौजूद रहेंगे। 

ये प्रमुख ज्योतिषी होंगे शामिल -

कार्यक्रम में पंडित केए दुबे पद्मेश, डॉ. अजय भांबी, डॉ. वाई राखी, पंडित पुरुषोत्तम गौड़, डॉ. संजीव श्रीवास्तव, हस्तरेखा विशेषज्ञ पंडित लेखराज शर्मा, वास्तुविद् पंडित सतीश शर्मा, डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, डॉ. एचएस रावत, विभा शर्मा, शीतल शर्मा, समेत अन्य नामी ज्योतिषी शामिल होंगे।