• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

शामली की बिटिया ने वर्ल्ड वाइड बुक रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

आज देश के लोग अपने हुनर से तरह  तरह के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बना रहे हैं। इसी पंक्ति में एक और सफलता हासिल की है यूपी के शामली के छोटे से गांव रसीदगढ़ की बिटिया अमिता सैनी सलाका ने

अमिता ने गुजरात की प्रसिद्ध कला लिप्पन आर्ट से 4.9 फीट की मोर की प्रतिमा को महज तीन घंटे में सजा दिया और वर्ल्ड वाइड बुक रिकार्ड में नाम दर्ज कराकर जिले के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया है।

शामली के थानाभवन ब्लाक क्षेत्र के गांव रसीदगढ़ निवासी अमिता सैनी सलाका ने लिप्पन आर्ट में वर्ल्ड वाइड बुक आफ रिकार्ड के लिए आवेदन किया था। स्वीकृति मिलने के बाद 17 जनवरी को करनाल में उन्होंने मोर की प्रतिमा सजाने के लिए कार्य किया है। लिप्पन आर्ट के माध्यम से उन्होंने तीन घंटे में 4.9 फीट की मोर की इस आकृति को बेहतर तरीके से सजा दिया। वर्ल्ड वाइड बुक आफ रिकार्ड की टीम ने पूरी पड़ताल की, जिसके बाद पाया गया कि इतने कम समय में कोई भी लिप्पन आर्ट में प्रतिमा सजा नहीं पाया हैं। इसके बाद वर्ल्ड वाइड बुक बुक ऑफ रिकार्ड में उनका नाम शामिल करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। सलाका ने बताया कि उन्होंने लिप्पन आर्ट को वर्षों तक सीखा। इसके बाद कई बार प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खुद को मजबूत किया।