• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

जेल से शोएब दे रहा मतांतरण की धमकी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बागपत, उत्तर प्रदेश   

उत्तर प्रदेश के बागपत की यह बेटी उसी जिहादी गैंग का शिकार हुई है। जो प्यार का मुखौटा लगाकर मतांतरण, निकाह और फिर हत्या जैसे षड्यन्त्र रचते हैं। स्कूल जाने के दौरान हिन्दू छात्रा का पीछा कर शोएब ने दोस्ती बढ़ाई और फिर प्यार का झूठा नाटक कर छात्रा को अपने चंगुल में फंसा लिया। बहला-फुसलाकर शोएब छात्रा को लेकर भाग निकला। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से शिकायत की तो 2 दिन बाद ही छात्रा को सकुशल छुड़ा लिया गया जबकि आरोपी शोएब को जेल भेज दिया गया। लेकिन शोएब जेल में रहकर भी छात्रा को परेशान कर रहा है।  छात्रा का आरोप है कि शोएब के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उसे धमकी भरे मैसेजेज और वीडियो कॉल्स आ रहे हैं। शोएब के दोस्त उसे धमका रहे हैं। शोएब और उसके दोस्त उस पर मतांतरण करने और निकाल करन का दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि अगर मतांतरण नहीं किया तो छात्रा के भाई की हत्या कर देंगे। पीड़ित छात्रा और परिजनों की शिकायत पर बागपत पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया  और जेल में बंद आरोपी के चाचा फानू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शोएब के बाकी दोस्तों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, इस केस से जुड़े एक-एक आरोपी का उचित इलाज किया जाएगा।

Baghpat love jihad case phone call from jail and threat to conversion ann 'धर्म बदलकर निकाह करो, नहीं तो...', बागपत में 'लव जिहाद' का आरोप, जेल से फोन कर दी धमकी