देश के भविष्य छात्र-छात्राओं को स्वबोध से परिचित कराने के लिए उत्तर प्रदेश की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने सराहनीय पहल शुरू की है। बीएचयू में अब पाप, पुण्य, मोक्ष और पुरुषार्थ के अलावा ब्रह्मांडीय रहस्यों समेत 12 पौराणिक मुद्दों पर शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।
गरुड़ पुराण से संबंधित कोर्स भी संचालित किए जाएंगे। जिसमें भगवान विष्णु और गरुड़ के बीच नर्क, स्वर्ग, श्राद्ध-तर्पण और जीवन-मृत्यु जैसे रहस्यों से जुड़ी थ्योरी और उनके व्यावहारिक रूप से चर्चा होगी।
भारत अध्य्यन केंद्र में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कक्षाएं संचालिक की जाएंगी।
17 सितम्बर से कोर्स शुरू हो जाएंगे, इस विशेष पाठ्यक्रमों को आप कहीं से भी अपने घर पर बैठे-बैठे आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं। प्रत्येक कोर्स की फीस दो हजार रुपये के अंदर है, जबकि बाहरी या NRI छात्रों के लिए 3500 रुपये शुल्क तय किया गया है।
आत्मनिर्भर विकसित भारत के लिए स्वबोध भी आवश्यक हैं, क्योंकि गौरवमयी अतीत और अपने अस्तित्व को जाने बिना कोई भी उपलब्धि अधूरी है।
यदि आप या आपका कोई परिचित इन अद्भुत कोर्स में प्रवेश लेना चाहता है, तो 15 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।