2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसे देखते हुए उत्तराखंड में मिलेट्स को लेकर बड़े आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 13 मई से लेकर 16 मई तक देहरादून में एक बड़े 'श्री अन्न महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर मंगलवार को 11 'श्री अन्न कृषक रथों' चलाए गए। ये रथ देहरादून शहर में घूमकर महोत्सव का प्रचार करेंगे और लोगों में जागरुकता फैलाएंगे. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में घोषित किया गया है. इसके बाद से ही देशभर में मिलेट्स को लेकर जागरुकता जगाने के लिए कई आयोजन किए जा रहे हैं.