• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

पूरी रात जगमगाया श्री राम जन्मभूमि मन्दिर

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अयोध्या । 

- मणिपर्वत के निकट तीर्थ क्षेत्र पुरम में पत्रकारों से बातचीत में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि इस समय प्रतिदिन चार से पांच लाख लोग प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर रहे हैं। लगभग हजार बसें अयोध्या धाम के प्रवेश मार्गों के किनारे खड़ी हैं।

- दस लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम में हैं। इसी कारण  बालक श्री राम को अठारह घंटे जगना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की निरन्तर बढ़ती संख्या के दृष्टिगत ही यात्री सुविधाएं शीघ्र बढ़ाने पर गहन विमर्श हुआ।

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर शीघ्र ही रात्रि में सतरंगी और अतिशय सुन्दर प्रकाश की बहुरंगी किरणों से जगमगाएगा। इस काम के लिए निर्माण समिति की बैठक में विचार विमर्श किया गया। वर्तमान में श्रद्धालुओं की संख्या और आने वाले दिनों में रामनवमी पर्व पर उमड़ने वाले जनसमूह के दृष्टिगत सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। गर्मी में पेयजल, छाया, जनसंसाधन आदि के मामले में माइक्रो मैनेजमेंट की बात कही गई।

मणिपर्वत के निकट तीर्थ क्षेत्र पुरम में पत्रकारों से बातचीत में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि इस समय प्रतिदिन चार से पांच लाख लोग प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर रहे हैं। लगभग हजार बसें अयोध्या धाम के प्रवेश मार्गों के किनारे खड़ी हैं। दस लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम में हैं। इसी कारण  बालक श्री राम को अठारह घंटे जगना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की निरन्तर बढ़ती संख्या के दृष्टिगत ही यात्री सुविधाएं शीघ्र बढ़ाने पर गहन विमर्श हुआ। उल्लेखनीय है कि प्रकाश से मन्दिर को जगमगाने के लिए कई निर्माता कंपनियां पहले ही अपना प्रदर्शन दिखा चुकी हैं। सुविधाएं बढ़ाने के मामले में जल्दी ही निर्णय ले लिया जाएगा।

लॉकर सेवा व निर्माण कार्यों का निरीक्षण

इससे पूर्व श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ लॉकर सेवा का निरीक्षण किया। बढ़ती श्रद्धालु संख्या की दृष्टि से लॉकर सेवा के विस्तार पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को भी परखा। चेयरमैन ने निर्माण एजेंसियों के दायित्वधारी लोगों के साथ लगातार तीसरे दिन भी समीक्षा बैठक की।