पूर्वी उ.प्र. के पूर्व मा. सह क्षेत्र संघचालक श्री रामकुमार जी के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत एवं मा. सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी होसबाले ने गहन शोक व्यक्त किया है।
अपने शोक संदेश में सरसंघचालक जी एवं सरकार्यवाह जी ने कहा कि,
" पूर्वी उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मा. सह क्षेत्र संघचालक के निधन का समाचार पाकर अतीव दुःख हुआ। एक श्रेष्ठ एवं समर्पित स्वयंसेवक की जीवन यात्रा का अन्त हो गया। श्री रामकुमार जी सभी कार्यकर्ताओं के लिए अभिभावक ही थे। उनका प्रेरणादायी व्यक्तित्व, कार्य के प्रति असीम लगन, परिश्रम की पराकाष्ठा सदैव स्मृति में रहेंगी ! वे पूर्वी उत्तर प्रदेश के संघ कार्य के एक महत्वपूर्ण कड़ी रहे। उनके परिवार जनों को मेरी गहरी संवेदनाएँ।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति तथा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। "
॥ ॐ शान्तिः ॥
मोहन भागवत
सरसंघचालक,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
दत्तात्रेय होसबाले
सरकार्यवाह,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ