• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मूर्ति स्थापना और कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ लघु अर्धकुंभ का हुआ शुभारंभ , सरयू मां और हर हर महादेव के लगे जयकारे

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

लघु अर्धकुंभ श्री राम महायज्ञ से पूर्व प्रात: श्रद्धालुओं द्वारा सरयू नदी से जल भरकर आश्रम स्थित राम मंदिर होते हुए मंदिर व यज्ञ मंडप तक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कपकोट के भद्रतुंगा में पहली बार आयोजित हो रहे श्रीराम महायज्ञ कूर्मांचल लघु अर्धकुंभ भव्य कलश यात्रा से आरंभ  हुआ। मंदिर से सरयू नदी तक निकाली गई कलश यात्रा में विभिन्न गांवों के लोगों और देश के विभिन्न मठों और मंदिरों से आए साधु-संतों ने भागीदारी की। यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र सरयू मां और हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा।

सरमूल, सहस्त्रधारा, भद्रतुंगा विकास समिति के सलाहकार दयाल कुमल्टा ने बताया कि लघु अर्धकुंभ को श्रीराम महायज्ञ का नाम दिया गया है। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। क्षेत्रवासियों की आय बढ़ाने के लिए भद्रतुंगा के समीप के गांवों में खाली पड़े घरों में बाहर से आने वालों को ठहराने की व्यवस्था की गई है।