• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

नवम्बर में बंद होंगे तुंगनाथ धाम के कपाट

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड स्थित केदार तुंगनाथ धाम में इस वर्ष अब तक 1.10 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बारिश थमने के बाद यात्रा में तेजी आ गई है और आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। समुद्र तल से करीब 3,680 मीटर की ऊँचाई पर स्थित तुंगनाथ मंदिर में प्रतिदिन 500 से 1,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। जुलाई-अगस्त में प्राकृतिक आपदाओं के कारण यात्रा धीमी पड़ गई थी, लेकिन अब मौसम सुधरते ही तीर्थयात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

Tungnath: More Than 18 Thousand Devotees Have Visited In 13 Days Chardham  Yatra 2024 - Amar Ujala Hindi News Live - पंच केदार: तुंगनाथ के दर्शन को भी  उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की

वही मंदिर के कपाट 6 नवंबर को बंद होंगे, इसलिए तब तक श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से न केवल तुंगनाथ धाम बल्कि आसपास की घाटी और पड़ावों में भी रौनक लौट आई है। स्थानीय व्यापार और मंदिर समिति की आय में भी बढ़ोतरी हो रही है।