रामायण में भगवान् श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने हाल ही में फिल्म ६९५ से अपने किदार की तस्वीर साझा की है. श्रीराम जन्मभूमि की ऐतिहासिक संघर्ष गाथा पर अरुण गोविल 695 नामक फिल्म बना रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म ‘695’ के निर्माताओं के अनुसार यह एक वास्तविक जीवन पर आधारित ड्रामा फिल्म है। जिसमें राम मंदिर के 500 वर्षों के संघर्ष के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया है। इस फिल्म में अरुण गोविल एक ऐसे साधु की भूमिका में देखने को मिलेंगे जिसने अपना पूरा जीवन राम और राम मंदिर के बनने का इंतजार ने बिता दिया। यह साधु शांति के मार्ग पर चल कर मंदिर निर्माण चाहता है।
फिल्म की घोषणा के बाद से ही लोगों में इसके नाम "६९५ " को लेकर जिज्ञासा बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फिल्म राम जन्मभूमि के तीन विवादों पर आधारित है। पहला जब 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा तोड़ा गया। दूसरा जब 9 नवंबर 2019 को राम जन्मभूमि के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आया, और तीसरा जब 5 अगस्त को 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का शिलान्यास किया। तो इन्हीं तीन तारीखों को मिलाकर फिल्म का नाम 695 रखा गया है।