फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश
कई बार लोगों के घरों में पुरानी किताबें, कपड़े या बर्तन ऐसे ही पड़े रहते हैं, जिन्हें वे फेंक देते हैं। इसलिए नगर पालिका प्रशासन ने वंचित और गरीब लोगों की मदद के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है, जी हां एक नई सोच के साथ नगर पालिका ने एक अनूठी पहल शुरु की है। जानकारी के अनुसार सुभाष चौराहा फ्लाईओवर के नीचे नगर पालिका ने बैंक बॉक्स लगाए हैं इन बॉक्सों में लोग अपनी पुरानी किताबें, कॉपियाँ, जूते, चप्पल, कपड़े और बर्तन दान कर सकते हैं। जो भी सामान लोग यहां देंगे, वह सीधे जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जाएगा।
बैंक बॉक्स का उद्घाटन करते हुए ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि फुटपाथ और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को सामान्य सुविधाएँ भी आसानी से नहीं मिल पातीं। ऐसे में अगर लोग अपनी पुरानी किताबें या कॉपियाँ दान करें, तो यह बच्चों की पढ़ाई में बड़ी मदद सिद्ध होगा। बता दें नगर पालिका इन सामानों को जरूरतमंद लोगों को देगी। अगर कोई जरूरतमंद चाहे, तो वह खुद भी इन बॉक्सों से सामान ले सकता है। यह काम समाज में एक-दूसरे की मदद करने की भावना को बढ़ावा देता है। इस सराहनीय कदम पर नगरवासियों ने काफी प्रशंसा की है। साथ ही यह भी कहा है कि यह न केवल गरीबों की मदद करेगा, बल्कि समाज एक सकारात्मक प्रेरणा भी देगा।



