• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

यूपी में अवैध घुसपैठियों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

प्रदेश में कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध घुसपैठ के मामलों पर सख्त रुख अपनाया है। जी हां सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अपने-अपने जिलों में रहने वाले अवैध घुसपैठियों की पहचान जल्द से जल्द करें और उन पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हर जिले में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएं। इन सेंटर्स में ऐसे विदेशी लोग रखे जाएंगे, जो बिना अनुमति फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर प्रदेश में रह रहे हैं। घुसपैठ करने वालों की जांच और पहचान की प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि जांच पूरी होने के बाद इन अवैध घुसपैठियों को तय नियमों के तहत उनके डिपोर्ट यानी मूल देश वापस भेज दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि राज्य की सुरक्षा और सामाजिक समरसता के लिए यह कदम अत्यन्त आवश्यक है।