• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

तरबूज की खेती से इस किसान ने कर दिखाया कमाल

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

24 बीघा जमीन पर खेती करके 14 लाख रुपये का मुनाफा कमाया


क्या आपने कभी सुना है की सिर्फ 24 बीघा जमीन पर खेती करके कोई किसान 14 लाख रुपये का मुनाफा कमा ले ?वो भी एक- दो नहीं, बल्कि सात अलग-अलग प्रजातियों के तरबूज उगाकर।


अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए है


ये कहानी है मेरठ पीलीखेड़ा गांव के किसान रतन सिंह की। जिन्होंने धान और गन्ने की खेती छोड़कर तजबूज की उन्नत खेती की शुरुआत की।।और आज उगा रहे हैं सात किस्मों के मीठे और रसीेले तरबूज आइए जानते है उनकी मेहनत, सूझबूझ की सफलता की पूरी कहानी।



खरखौदा ब्लॉक के पीपलीखेड़ा निवासी रतन सिंह पिछले चार सालों से तरबूज की खेती कर रहे हैं। उन्होंने तरबूज की बिसाला, अनमोल, सरायू, जन्नत, अरोही, गोल्डन, प्रिंसेज व सरस्वती प्रजाति को 24 बीघे में लगाया था। उनका कहना है कि 25 रुपए प्रति किलो की दर से 18 लाख रुपये का टर्नओवर किया और इससे लगभग 14 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है।



खास बात तो ये है कि इसे बेचने उन्हें कहीं नहीं जाना पड़ा। खेत पर ही फुटकर दुकानदारों ने पहुंचकर नकद दाम में खरीद लिया। तरबूज की खेती एक लाभदायक व्यवसाय हो गया है। रतन सिंह जैसे किसानों की कहानी जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। जो अन्य किसानों को नया करने की चाह में कुछ बेहतर करने प्रेरणा देता है।