अमेरिका के लुइसविले में अल्टीमेट
फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) में बागपत के छोटे से गाँव की रहने वाली पूजा तोमर ने मिक्स मार्शल आर्ट में पहला स्थान
प्राप्त किया। पूजा ने परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी कामयाबी पर
क्षेत्र में खुशी का माहाैल है।
पूजा तोमर ने अमेरिका में अल्टीमेट
फाइटिंग चैम्पियनशिप (UFC) में पहली फाइट
जीत कर इतिहास रच दिया है. मिक्सड मार्शल आर्ट (MMA) में पूजा तोमर अल्टीमेट फाइट चैंपियनशिप की भी विजेता बन गई हैं, जिसको लेकर गांव में खुशी का माहौल है. मिक्स मार्शल आर्ट की इस चैंपियनशिप में पूजा तोमर का शनिवार को
स्ट्रॉ-वेट (52 किग्रा) डिवीजन में ब्राजील की रेयान
डॉस सैंटोस के साथ मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में उसने अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर
जीत दर्ज की।
पूजा ने शुरुआत में वुशू को अपनाया। वह
इस खेल में पांच बार राष्ट्रीय चैंपियन बनीं। वह कराटे और ताईक्वांडो में भी दखल
रखती हैं। उन्होंने वुशू की विश्व चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व किया। पूजा तोमर का कहना है कि यह मेरी जीत नहीं है। यह जीत सभी
भारतीय फैंस और सभी भारतीय सेनानियों के लिए है। परिजनों ने बताया कि वह पांच बार
राष्ट्रीय वुशू चैंपियन रह चुकी हैं। कराटे व ताइक्वाडो में पूजा में पूजा की
विशेष योग्यता है। उनकी जीत से परिवार व जनपद गौरवान्वित हुआ है।
DEBUT DUBS 🙌
— UFC (@ufc) June 8, 2024
Puja Tomar takes the split decision at #UFCLouisville 🇮🇳 pic.twitter.com/IMYkYlcDKj