• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

यूपी का सबसे बड़ा पीएम स्वनिधि गलियारा रामपुर के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक वरदान

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

यूपी का सबसे बड़ा पीएम स्वनिधि गलियारा रामपुर के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वरदान साबित हो रहा है। तीन सौ से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को अबतक इस योजना के अंतर्गत ऋण का लाभ दिया गया है। जिनकी सहायता से वे आत्मनिर्भर हो रहे हैं। आपको बता दें कि  रामपुर के ज्वालानगर में रेहड़ी पटरी वालों के लिए खड़े होने की कोई स्थायी जगह नहीं थी। जिसके कारण उन्हें जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था और आम नागरिकों को भी बहुत असुविधा होती थी।

इस
समस्या को दूर करने और रेहड़ी-पटरी वालों को एक समुचित स्थान पर रोजगार देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया गया। पीएम स्वनिधि गलियारें के निर्माण से जहां जाम की समस्या से लोगों को राहत मिली वहीं स्ट्रीट वेंडर्स में खुशी की लहर है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि सभी स्ट्रीट वेंडर्स का पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से पंजीकरण कराकर उनको लोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

पीएम
स्वनिधि गलियारें में तीन सौ से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित कर नगर पालिका के माध्यम से शेड बनवाकर उन्हें स्थायी रोजगार का स्थान दिया गया है। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से इस गलियारें को तैयार किया है। जिला अधिकारी ने बताया कि यह पूरे प्रदेश में एक अनूठी पहल  है।