• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

UP : अब खाने में मिलावट करने वालों की खैर नहीं...

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

आये दिन आ रहीं थूक जिहाद, मूत्र जिहाद की घटनाओं और खाने की पवित्रता को रखने के लिए यूपी सरकार की ओर से खाद्य एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा है. ऐसी बढती घटनाओं को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम की ओर से होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों पर एक जांच अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान 35 पर संचालक और लाईसेंस धारकों का विवरण दर्ज नहीं मिला।

इसी क्रम में विभाग द्वारा अन्य सभी संचालकों को बोर्ड पर सही जानकारी देने के लिए सलाह भी दी है. जिसको लेकरे कई संचालकों ने एक दो दिन का समय माँगा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू किया गया था।

उत्तरप्रदेश सरकार की यह पहल खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाई गई है. इस अभियान के तहत सभी होटल व ढाबों से सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जाएगी, सही जानकारी न देने पर लाइसेंस व पंजीकरण को निरस्त कर दिया जायेगा।

दरअसल, हाल ही में गाजियाबाद जिले से पुलिस ने एक 29 वर्षीय मुस्लिम जूस विक्रेता को जूस में पेशाब मिलाने की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया । इसके अलावा मुजफ्फरनगर, ग्रेटर नॉएडा में नान व रोटी में पर दो लोगों कपर कार्रवाई की गई थी। लगातार ऐसे सामने आ रहे मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने एक्शन लिया है, जिसका परिणाम हमें देखने को मिला।