• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

Umesh Pal Murder Case: एक और आरोपी गिरफ्तार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को पुलिस ने एक अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. वहीं, पुलिस ने उस युवक को भी गिरफ्तार किया है, जिसके कमरे में यह साजिश रची गई थी. पुलिस ने इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के छात्र नेता शदाकत खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, शदाकत के कमरे में ही इस सनसनीखेज वारदात की साजिश रची गई थी. फिलहाल, सदाकत पुलिस की गिरफ्त से भागने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने सोमवार शाम मुठभेड़ की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात में शामिल एक और आरोपी पकड़ा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि गाजीपुर के रहने वाले शदाकत के हॉस्टल वाले कमरे पर ही इस वारदात की प्लानिंग बनाई गई थी. इसी बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे छापेमारी करके गिरफ्तार किया. पुलिस को उससे पूछताछ में कई अहम सुराग भी मिले हैं. वहीं, उसी दौरान पुलिस के चंगुल से भागने की फिराक में वो डिवाइडर से टकराकर गिर गया, जिससे उसको चोट आई और पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों के ऊपर 50 हजार रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बदमाशों पर डीसीपी और एडिशनल सीपी और सीपी के स्तर से इनाम घोषित किया जाता है.