उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए तमाम प्रयास करती रहती हैं इसी दिशा में सरकार ने युवाओं के लिए एक नया कदम उठाया है। जी हां, सरकार पहली बार बड़े शहरों के बजाय गाँव में भी रोजगार मेले आयोजित कर रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अपने घर के निकट ही नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। बताते चलें कि प्रदेश में लगभग डेढ़ महीने तक अलग-अलग जिलों में रोजगार मेले लगेंगे। इसकी शुरुआत सितंबर से मेरठ मंडल में की जाएगी। इन मेलों का आयोजन सेवायोजन विभाग की देखरेख में होगा और इसमें निजी कंपनियाँ युवाओं को नौकरी देंगी। जानकारी के अनुसार 8वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के युवक-युवतियाँ इसमें भाग ले सकते हैं। हालांकि इंटरव्यू और योग्यता के आधार पर शुरुआती वेतन 15,000 से 35,000 रुपए तक हो सकता है। नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को रोजगार संगम पोर्टल rojgarsangam.up.gov.in पर मुफ्त पंजीकरण कराना होगा। इस कदम से यह स्पष्ट है कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। ताकि युवाओं को रोजगार मिले और देश का भविष्य बनें।
मुख्य समाचार
आपके गाँव तक रोजगार देने पहुँचेगी उत्तर प्रदेश सरकार
-
Share:
-
-
-