• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए अपार संभावनाएं – पीएम मोदी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

ग्रेटर नोएडा

यूपी के ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन किया। मंच से पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और हमें किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। पीएम मोदी ने बताया कि देश में बनने वाले 55% मोबाइल फोन अब उत्तर प्रदेश में बनते हैं और राज्य सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी बड़ा योगदान देगा। उन्होंने कहा कि लोग अब स्वदेशी सामान खरीदने की ओर बढ़ रहे हैं और व्यापारियों को भी अपना व्यापार मॉडल आत्मनिर्भर भारत से जोड़ना चाहिए।

यूपी अब निवेश और प्रगति का नया केंद्र है- पीएम मोदी | Yugvarta News

आगे, प्रधानमंत्री ने बताया कि इस ट्रेड शो में करीब 2,200 प्रदर्शक शामिल हैं, जिनमें कृषि, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आयुष जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इस वर्ष का पार्टनर देश रूस है, जिससे भारत-रूस के आर्थिक रिश्ते और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा में उद्योगों और उद्यमियों की अहम भूमिका है और निवेशकों को भारत की क्षमता पर भरोसा करना चाहिए।

यूपी में निवेश की अपार संभावनाएं, हरसंभव मदद करेगी सरकार–राकेश सचान -  Mediasaheb