• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

साइकिल से माणा पास की पहुंचेंगे एडवेंचर के शौकीन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोग यात्रा का मन बनाकर जाते रहते हैं. इन स्थानों पर उन्हें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता हैं. ऐसे में स्की माउंट्रेनिंग एसोसिएशन एडवेंचर के लिए शौकीन पर्यटकों को साइकिल और मोटरसाइकिल की मदद से माणा पास क्षेत्र की यात्रा कराएगी. चीन की सीमा से लगे इस क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बाधित होने से यहाँ साहसिक पर्यटन की गतिविधियां नहीं हो पाती हैं.

25 सितम्बर से शुरू होने जा रही तीन दिनों की इस यात्रा में विभिन्न देशों के पर्यटक शामिल होंगे और अभी तक 40 पर्यटक देश के अन्य क्षेत्रों से अपना पंजीकरण करा चुके हैं. देश के पहले गाँव से विख्यात माणा से आगे कुछ चिन्हित किये गए स्थानों तक ही पर्यटकों को जाने की अनुमति दी गई हैं. हालांकि, इससे 54 किमी आगे अच्छी सडक बनी हुई है, लेकिन प्रतिबंधित होने से यहां पर्यटन गतिविधियों का संचालन नहीं हो पाता है.

पर्यटन विभाग और प्रशासन की मदद से माणा पास तक 25 से 27 सितम्बर के बीच साइकिल-मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन हो रहा हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि यात्रा 25 सितम्बर को बद्रीनाथ धाम से आरम्भ होकर तीसरे दिन वहीँ आकर उसका समापन हो जाएगा. इसमें 150 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेने वालें हैं.

देश में विभिन्न पर्यटक अपनी जगह जाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं और प्रशासन की ओर से उनकी यात्रा को सफल बनाने के लिए उचित साधनों के इंतजाम किये जाते है. धार्मिक यात्राओं के लिए भी सरकार ने विशेष सहयोग पहुंचाया है