देश में कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो अपने कोचिंग की फीस नहीं दे पाते हैं. उनके लिए हल्द्वानी से एक अच्छी खबर आई है. अब वहां पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए स्मार्ट लाइब्रेरी ‘एस्पिरेंटस लाइब्रेरी’ की दूसरी ब्रांच खोली गई है. यहां बच्चे आराम से पढ़ सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की बहुत सी किताबें यहां उन्हें मिल जाएंगी.
लाइब्रेरी के संचालक सनी तिवारी का कहना है कि उन्होंने भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की है. इसके लिए उन्हें शहर से बाहर भी जाना पड़ा था लेकिन अब अभ्यर्थियों को पढाई के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अब उनके शहर में ही स्मार्ट लाइब्रेरी की शुरुआत हो गई है. लाइब्रेरी के अंदर केबिन की सुविधा दी गई है. इसके अतिरिक्त वहां पर पार्किंग, शौचालय, लोकर, साफ पीने के पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है.
सनी तिवारी आगे बताते है कि लाइब्रेरी के अंदर 75 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. यहां सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक बच्चे बिना किसी पंजीकरण शुल्क के पढ़ सकते हैं. प्रति माह का शुल्क मात्र 900 रूपए है. यूपीएससी, कैट, हल्द्वानी पीसीएस व बैंक की परीक्षाओं से सम्बन्धित अनेक किताबें यहां उपलब्ध हैं.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कभी-कभी कोचिंग में पंजीकरण करा पाना मुश्किल हो जाता हैं. ऐसे में सरकार द्वारा भी अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त कोचिंग संस्थान खोले जाते हैं. जो उन्हें इन परीक्षाओं में आगे बढने में मदद कराते हैं.