- वरीयता के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को इन आवासीय विद्यालयों में कोचिंग दी जाएगी।
उत्तराखंड सरकार ने छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। प्रदेश के सरकारी और अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के साथ एमओयू की प्रक्रिया चल रही है। उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल के मुताबिक, प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और नए शिक्षा सत्र से यह योजना लागू होगी।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा
इन विद्यालयों में ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग दी जाएगी। वरीयता के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को इन आवासीय विद्यालयों में कोचिंग दी जाएगी। सभी छात्रों को मुफ्त कोचिंग का अवसर देने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आईआईटी, नीट और क्लैट के लिए विशेष योजना-
आईआईटी, नीट और क्लैट के लिए प्रवेश परीक्षा को तीन संवर्गों में बांटा गया है:
1. 11वीं के छात्रों के लिए दो साल की कोचिंग और एक साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग।
2. 12वीं के छात्रों के लिए एक साल की कोचिंग और एक साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग।
3. 12वीं पास छात्रों के लिए एक साल की कोचिंग और हैंड होल्डिंग।
900 छात्रों को मिलेगा लाभ-
- 300 छात्र-छात्राओं को आईआईटी की कोचिंग।
- 300 छात्र-छात्राओं को नीट की कोचिंग।
- 300 छात्र-छात्राओं को क्लैट की कोचिंग।
ऑफलाइन माध्यम से यह कोचिंग सप्ताह में प्रतिदिन दो घंटे, शाम 5 से 7 बजे तक दी जाएगी।
कोचिंग संस्थानों ने दिया प्रस्तुतिकरण-
मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की कोचिंग के लिए देश के विभिन्न कोचिंग संस्थानों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण दिया है। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि संस्थान तय सेवा शर्तों और उपलब्ध सुविधाओं को पूरा करें।
डॉ. अंजू अग्रवाल, निदेशक उच्च शिक्षा का कहना है:
"छात्र-छात्राओं को मुफ्त कोचिंग के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और अब कोचिंग संस्थानों के साथ एमओयू की प्रक्रिया चल रही है।"