• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, अक्षयवट व बड़े हनुमान मंदिर में किए दर्शन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

- इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ भी उनके साथ थीं। संगम स्नान के दौरान उन्होंने सिर पर शिवलिंग रखकर पवित्र डुबकी लगाई और इस अवसर को "जीवन धन्य करने वाला क्षण" बताया

- धनखड़ के प्रयागराज आगमन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया

प्रयागराज। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ भी उनके साथ थीं। संगम स्नान के दौरान उन्होंने सिर पर शिवलिंग रखकर पवित्र डुबकी लगाई और इस अवसर को "जीवन धन्य करने वाला क्षण" बताया।  

सीएम योगी ने किया स्वागत -  

धनखड़ के प्रयागराज आगमन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां से वे हेलिकॉप्टर द्वारा संगम पहुंचे, जहां उन्होंने क्रूज पर सवार होकर नौकायन का आनंद लिया और संगम के महत्व के बारे में सीएम योगी से जानकारी प्राप्त की।  

संगम में श्रद्धापूर्वक स्नान - 

उपराष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में स्नान कर "तीर्थराज प्रयाग की जय" और "हर-हर महादेव" के उद्घोष के साथ धर्मिक आस्था प्रकट की। स्नान के दौरान वृंदावन के पुजारी पुंडरीक गोस्वामी ने विधिवत स्वस्तिवाचन और पूजन-अर्चन कराया। स्नान से पूर्व उन्होंने संगम तट पर उपस्थित अन्य श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। 

साइबेरियन पक्षियों को देखकर हुए आनंदित -  

संगम क्षेत्र में नौकायन के दौरान उपराष्ट्रपति ने साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया। पक्षियों के झुंड को देखकर वे उत्साहित हो उठे और अपने परिवार के साथ इस सुखद क्षण का आनंद लिया।  

तीर्थ स्थलों का दर्शन एवं पूजन -  

संगम स्नान के बाद उपराष्ट्रपति ने सपत्नीक अक्षयवट, सरस्वती कूप व बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन किए। बड़े हनुमान मंदिर में उन्होंने रोली, जनेऊ, सिंदूर, माला, धूप-दीप व नैवेद्य अर्पित कर विधिवत पूजन किया। उन्होंने अक्षयवट और सरस्वती कूप के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की।  

महाकुंभ की तैयारियों की सराहना - 

उपराष्ट्रपति ने महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "मैंने अपने जीवन में इतना सुव्यवस्थित और भव्य आयोजन पहले कभी नहीं देखा। यह एक दिव्य अनुभव है।" 

विशेष अतिथियों की उपस्थिति -  

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री, शासन के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपराष्ट्रपति का यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा, जिसमें उन्होंने श्रद्धा, भक्ति और भारतीय परंपराओं के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।