• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

इतिहास रचेगी शादी: पहली बार राष्ट्रपति भवन में बजेगी शहनाई, पीएसओ पूनम गुप्ता बनेगीं दुल्हन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

- सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट और राष्ट्रपति भवन में पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) के पद पर तैनात पूनम गुप्ता की शादी 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में होगी

- उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से तय हुआ है।  

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी अधिकारी की शादी की शहनाई गूंजेगी। सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट और राष्ट्रपति भवन में पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) के पद पर तैनात पूनम गुप्ता की शादी 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन केमदर टेरेसा क्राउन परिसर में होगी। उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से तय हुआ है।  

राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी की तैयारियां शुरू -  

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली पूनम गुप्ता के विवाह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उनके माता-पिता दिल्ली पहुंच चुके हैं, और परिवार में खुशी का माहौल है। इस शादी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी आशीर्वाद देने आएंगी।  

परिवार के करीबी प्रमेंद्र बिरथरे ने बताया कि पूनम के व्यवहार और कार्यशैली से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं। जब उन्हें पूनम की शादी की जानकारी मिली, तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन परिसर में विवाह की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी।  

शादी में शामिल होंगे चुनिंदा मेहमान - 

राष्ट्रपति भवन में होने वाली यह ऐतिहासिक शादी एक विशेष और निजी समारोह होगा। शादी में चुनिंदा रिश्तेदार और करीबी मित्र ही शामिल होंगे। राष्ट्रपति भवन में प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा।  

गणतंत्र दिवस परेड में किया था महिला टुकड़ी का नेतृत्व - 

पूनम गुप्ता न केवल एक कुशल अधिकारी हैं, बल्कि उन्होंने हाल ही में गणतंत्र दिवस-2024 की परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व भी किया था। उनकी यह उपलब्धि देशभर में सराही गई थी।  

शिक्षा और करियर में उत्कृष्टता - 

शिवपुरी के श्रीराम कॉलोनी की रहने वाली पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा, उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से बीए भी किया। वे जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा हैं।  

उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं। उनकी राष्ट्रपति भवन में तैनाती से परिवार बेहद खुश था, और अब उनकी शादी राष्ट्रपति भवन में ही होने जा रही है, जिससे परिवार के लिए यह दोहरी खुशी का अवसर बन गया है।  

मीडिया और सुरक्षा व्यवस्था सख्त -  

इस ऐतिहासिक शादी को लेकर मीडिया में काफी उत्सुकता है, लेकिन सुरक्षा कारणों से पूनम के परिवार के सदस्य ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। वहीं, शादी की खबर सुनकर घर के बाहर मीडिया और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी है।  

परिवार में जश्न का माहौल -  

राष्ट्रपति भवन में शादी होने की खबर से पूनम का परिवार गर्वित और उत्साहित है।  सीआरपीएफ में चयन के बाद से ही पूनम अपने परिवार के लिए गर्व का विषय रही है, और अब राष्ट्रपति भवन में उनकी शादी होना, पूरे परिवार के लिए यादगार पल बन गया है।  

देशभर में मिसाल बनेगी यह शादी - 

यह शादी न सिर्फ राष्ट्रपति भवन के इतिहास में पहली बार दर्ज होगी, बल्कि यह एक ऐतिहासिक मिसाल भी बनेगी कि किस तरह महिलाएं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए व्यक्तिगत जीवन में भी सफलता प्राप्त कर सकती हैं।