सनातन संस्कृति के प्रति जागृति पैदा करने के
उद्देश्य से माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने साड़ी वॉकथॉन निकाली । मध्य उत्तर प्रदेश माहेश्वरी महिला
संगठन एवं श्री माहेश्वरी महिला मंडल ने कानपुर में महेश नवमी के उपलक्ष्य में शनिवार को परमट
मंदिर में साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया। मीरा-जीजाबाई का रूप धर साड़ी वॉकथॉन में परंपरा को पोषितकिया ।
वहीं अखिल भारतवर्ष माहेश्वरी महिला संगठन के आह्वान पर
हनुमानगढ़ जिला माहेश्वरी महिला संगठन एवं माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से
मर्यादित वस्त्र पहनने की परंपरा को बढ़ावा देने तथा सनातन संस्कृति के प्रति
जागृति पैदा करने के उद्देश्य से साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया। वॉकथॉन जंक्शन
के सेक्टर 12 स्थित हनुमान
मंदिर से प्रारंभ हुई जो बाबा रामदेव मंदिर तक पहुंचकर सम्पन्न हुई। वॉकथॉन में
शामिल महिलाओं ने भजन, देश भक्ति के गीत गाए।