देहरादून, उत्तराखण्ड
देहरादून का पलटन बाजार काफी समय से चर्चा में है, क्योंकि मंदिर और गुरुद्वारे के बीच मांस-मछली की दुकानें होने के कारण स्थानीय लोग और व्यापारी लंबे समय से इसे हटाने की माँग करते रहे हैं। इसी बीच बाजार की एक पुरानी दुकान अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है, बताते चलें कि पलटन बाजार में आनंद परिवार की चिकन की दुकान 1977 से चल रही थी। यह दुकान उनके दादा और पिता ने शुरू की थी और अब तक परिवार के लोग इसे चला रहे थे। लेकिन हाल ही में प्रिया आनंद और उनकी मां ने इस दुकान को हमेशा के लिए बंद कर दिया है, जानकारी के अनुसार प्रिया आनंद और उनकी मां दोनों श्री राधा रानी की भक्त हैं और हाल ही में वह मथुरा के एक प्रसिद्ध संत के प्रवचन में शामिल हुई थीं। संत के उपदेशों से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि अब वे जीव हत्या से जुड़े किसी काम में हिस्सा नहीं लेंगी। प्रिया का कहना है, हमारा परिवार तीन पीढ़ियों से इस काम में था, लेकिन अब हमने तय किया है कि जीवन में भक्ति और सेवा ही सबसे बड़ा धन है उनका यह निर्णय पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे एक अच्छा और प्रेरणादायक कदम मान रहे हैं.. वहीं प्रिया की बंद पड़ी दुकान के बाहर एक पोस्टर आकर्षण का केंद्र बना है।