• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

वर्ल्ड डीफ शूटिंग चैंपियनशिप : शूटर शौर्य ने जर्मनी में जीते दो मेडल, गोल्ड और सिल्वर घर लाए

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

देश के युवा खिलाड़ियों के खेलों का शानदार प्रदर्शन विदेशों में भी देखने को मिल जाता हैं. अपनी कड़ी मेहनत व लगन से वे अपनी हार को जीत में बदलने का दम रखते हैं. ऐसी ही एक कहानी है स्वामी राम हिमालयन विश्विद्यालय के छात्र शौर्य सैनी की. जिन्होंने जर्मनी के हैनओवर में आयोजित हुई वर्ल्ड डेफ चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड और सिल्वर मेडल को अपने नाम कराकर देश का मान बढाया है.

इस चैंपियनशिप में शौर्य ने तीसरी पोजीशन से लगभग 50 मीटर की रेंज में गोल्ड पर निशाना साधा. जो अब 452.4 के स्कोर के साथ नया विश्व कीर्तिमान स्थापित हो गया है. इसी के साथ ही उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल (बाधिर वर्ग) में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. शौर्य का अपनी जीत पर कहना है कि उनका सपना ओलिंपिक खेलों में भारत के लिए मेडल जीत कर लाना है.

एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना कहते है कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और खिलाडियों को कभी भी संसधानों की कमी नहीं होने दी जाएगी. कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने शौर्य सैनी को उनकी जीत पर बधाई दी है. आपको बता दें कि शौर्य ने इससे पहले भी ब्राजील में आयोजित हुई डेफ ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम आगे बढ़ाया था.

अपनी सच्ची लगन और मेहनत के दम पर सभी युवा खिलाड़ी अपने देश का नाम विदेशों में भी आगे ले जा रहें हैं. विदेशों में आयोजित प्रतियोगिताओं में अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा में और अधिक निखार लाते हैं.