• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने अनोखी पहल, धूप-अगरबत्ती बनाने का दिया गया प्रशिक्षण

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाता हैं. जिससे वे रोजगार से  समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सकें. सरकार की ओर से भी इसके लिए प्रयास किया जाता है. ऐसा ही एक प्रयास लोहाघाट के पाटन पाटनी में भी देखा गया है. जहां आरसेटी की तरफ से एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए छह दिनी धूप अगरबत्ती उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन हो गया है.

बीते सोमवार को आरसेटी के निदेशक प्रांशु मैठाणी द्वारा वहां सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित कराए गए. इसी के साथ ही उन्होंने वहां सभी से अपने प्रशिक्षण का लाभ उठा कर स्वरोजगार को अपनाने की विशेष अपील भी की. इसके अतिरिक्त उन्होंने बैंक की ऋण योजनाओं, साइबर क्राइम, सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाई.

फैकल्टी विजय लडवाल ने सभी प्रशिक्षण लेने वालों को विभिन्न और विडियो क्लिपिंग के द्वारा उद्यमिता के बारे में विशेष जानकारियां प्रदान की गई. मास्टर ट्रेनर हेमा डंगवाल द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को धूप, अगरबत्ती और हवन सामग्री के निर्माण से संबंधित सामग्री के साथ-साथ विभिन्न डिजाइनों को बनाना भी सिखाया गया. इस प्रशिक्षण में पाटन पाटनी की लगभग 33 महिलाएं शामिल हुई थी. इस कार्यक्रम के दौरान वहां पर राजेश पंत भी मौजूद रहे थे.