• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

बाढ़ पीड़ितों को योगी सरकार की मदद, बांटी 5 हजार CSR स्पेशल किट

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपदा के समय हमेशा पीड़ितों के साथ खड़े रहते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गई है। बता दें बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 5 हजार सीएसआर स्पेशल किट बांटी जा रही हैं।  ये किट सरकारी राहत सामग्री से अलग हैं और 45 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई हैं। एक किट की कीमत लगभग 900 रुपये की है, इसके साथ ही  लखीमपुर खीरी प्रदेश का पहला जिला बन गया है जहाँ बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएसआर स्पेशल किट वितरित की जा रही हैं। पिछले वर्ष भी आपदा के समय योगी सरकार के मार्गदर्शन में ऐसी किट दी गई थीं।  किट वितरण के लिए प्रशासन ने पाँच बाढ़ प्रभावित तहसीलों के सभी गाँवों में विशेष रूप से निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को चिन्हित किया है।

Cm Yogi Government Flood Relief

स्पेशल किट में क्या-क्या है शामिल?

सीएसआर स्पेशल किट में राहत के लिए आवश्यकता के अनुसार  वस्तुएं  शामिल की गई हैं, जो बाढ़ के समय काम आती है। इस किट में मच्छरदानी, छाता, बैटरी और टॉर्च, 2 पैकेट सेनेटरी पैड और 2 लीटर की थर्मस है। ये सभी सामान उन जरूरतमंदों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध हो सकती हैं, जो बाढ़ से प्रभावित होकर जरूर के सामान के लिए जूझ रहे हैं।