• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

Ghar Wapsi: जीनत ने इस्लाम छोड़ अपनाया ‘सनातन धर्म’, नाम रखा-आरती

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से घर वापसी का मामला प्रकाश में आया है, जहां अपने अपने हिन्दू प्रेमी के साथ विवाह करने के लिए जीनत नाम की मुस्लिम युवती ने ‘सनातन धर्म’ अपना लिया। घर वापसी करने के बाद जीनत ने अपना नाम बदलकर आरती रख लिया है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला कुछ यूं है कि सीतापुर जिले के सदरपुर लालापुर पिपरी गांव के रहने वाले रईस की बेटी जीनत और हिन्दू युवक जितेंद्र एक दूसरे से प्रेम करते हैं। एक ही गांव के होने के कारण बचपन से ही दोनों एक दूसरे को जानते थे। वक्त के साथ दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद धीरे-धीरे ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे प्यार करते थे। शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों का धर्म उनके आड़े आ रहा था।

हाल ही में दोनों ने इसके लिए अपने परिजनों से बात की तो परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए। हालांकि, दोनों ने एक होने की ठान रखी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हिन्दू संगठनों से इसके लिए मदद मांगी। इसके बाद हिन्दू संगठनों की मदद से सीतापुर में ही स्थित एक मंदिर में वैदिक मंत्रो औप शास्त्रोक्त विधि से जीनत ने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म अपना लिया। इसके बाद उसने जीनत से बदलकर अपना नाम आरती रख लिया।

घर वापसी के बाद मंदिर में ही आरती और जितेंद्र ने मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए। जितेंद्र ने आरती की मांग भरी और दोनों ने जीवनभर एक दूसरे का साथ देने की कसमें खाईं।