• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

राममंदिर के निर्माण के साथ बदल रही रामनगरी अयोध्या की अर्थव्यवस्था

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

 रामनगरी में सालाना आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ के आसपास रहती है, जो निकट भविष्य में चार से पांच करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। इससे न सिर्फ होटल इंडस्ट्री को लाभ होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

रामनगरी में विविध क्षेत्रों की कंपनियों की निवेश की मंशा इससे भी समझी जा सकती है कि बीती एक फरवरी को अयोध्या में पहली बार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियों ने अयोध्या में 19 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू किया। इसमें होटल व वाटर पार्क, हाईफ्लो बैटरी एवं प्लाईवुड निर्माण, यशपैका व अमृत बाटलर्स के विस्तारीकरण की सहमति बनी।उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि राममंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या में रियल स्टेट का कारोबार भी गति पकड़ेगा