लखनऊ। कानपुर
कानपुर की 20 वर्षीय मूक-बधिर युवती खुशी गुप्ता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात जीवन का यादगार पल बन गई। अपने हाथों से बनाया हुआ मुख्यमंत्री का चित्र लेकर जब खुशी आवास पहुंची, तो योगी आदित्यनाथ ने स्नेहपूर्वक उसका स्वागत किया और उसके चित्रों की सराहना की।
संघर्षों के बीच उठाया साहसी कदम
ग्वालटोली अहरानी, कानपुर निवासी खुशी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आती है। वह 22 नवंबर को बिना बताए अकेले लखनऊ निकल पड़ी, सिर्फ इसलिए कि अपने बनाए चित्र मुख्यमंत्री को दे सके। रास्ता भटकने पर वह लोकभवन के बाहर रोती मिली, जहां हजरतगंज पुलिस ने उसे सुरक्षित संभाला और परिवार से संपर्क कराया।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा, इलाज और सहायता का दिया आश्वासन
घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने खुशी और उसके परिवार को आवास पर बुलाया। उन्होंने खुशी के लिए कानपुर के मूक-बधिर कॉलेज में शिक्षा, आवश्यक मोबाइल–टैबलेट, कानों के उपचार और परिवार के लिए आवास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। सरकारी सहयोग से परिवार बेहद खुश और भावुक हो उठा।



