• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

संगठन के बिना शक्ति नहीं होती, हमें जागृत भी होना है और संगठित भी होना है-भय्याजी जोशी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भय्याजी जोशी ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने वाला समाज हिन्दू समाज है. अपना समाज जब निद्रा अवस्था में जाता है व अपना कर्तव्य भूल जाता है. तब संत हमें जागृत करते हैं. जागरण की यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए। ये विचार जलगांव, महाराष्ट्र में आयोजित अ. भा. हिन्दू गोर बंजारा लबाना नायकड़ा समाज कुंभ के पांचवें दिन धर्मसभा में व्यक्त किए.  

भय्याजी जोशी ने आगे कहा आज विश्व में कौन, किसके सामने झुकता है, यह सब जानते हैं. शक्ति के सामने सभी झुकते हैं. संगठन के बिना शक्ति नहीं होती. हमें जागृत भी होना है और संगठित भी होना है. पोशाकें भिन्न हों, पूजा पद्धतियां भिन्न हों, लेकिन अंत:करण में हम सब एक यानि हिन्दू ही हैं. एक ही भाव सब में जागृत करना है कि हम सब हिन्दू हैं. हम दुष्ट और हिन्दू विरोधी शक्तियों के विरुद्ध सजग रहें. हम अलग-अलग जातियों से होने के बावजूद हिन्दू हैं. बाहरी ताकतें हमें प्रभावित नहीं कर सकतीं. हमें हमारे हिन्दू धर्म के संत प्रभावित करते हैं.