• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

“विदेशी कम्पनियों भारत छोड़ो” – 10 अगस्त को देशभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

स्वदेशी जागरण मंच ने 10 अगस्त, 2025 को देशभर में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर प्रातः 12 बजे तक बाजार बंद रख स्वदेशी के समर्थन में “विदेशी कम्पनियों भारत छोड़ो” कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया है। ऑनलाइन कंपनियों (ई कॉमर्स) से भारत के खुदरा व्यापारियों एवं लोकल बाजार को हो रहे नुकसान एवं विदेशी कंपनियों के सामान से भारत को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए जनसमर्थन के साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस हेतु 26 और 27 जुलाई को हरिगुरु गोपाल चंद्र धाम, पंचगड़ा (पांडुआ, हुगली) पश्चिमी बंगाल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर बल देते हुए आर्थिक आत्मनिर्भरता को स्वतंत्र भारत की अगली आवश्यकता बताया। स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत बापूराव ठेंगड़ी की दृष्टि थी – भारत के लिए आवश्यक सभी वस्तुओं का निर्माण देश में ही हो और विदेशी निर्भरता समाप्त की जाए। कार्यक्रम में “स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान” की भी चर्चा हुई। डॉ. धनपत राम अग्रवाल, अखिल भारतीय सह-संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच ने कहा – “1947 में हमने राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्त की, लेकिन आर्थिक स्वतंत्रता आज भी अधूरी है। यह तब ही संभव है, जब हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं और विदेशी कंपनियों पर निर्भरता समाप्त करें।” स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. धर्मेंद्र दुबे ने कहा – “विदेशी कंपनियाँ हमारे देश में व्यापार कर रही हैं और हमारे ही संसाधनों से हमें नुकसान पहुँचा रही हैं। चीन और बांग्लादेश जैसे देशों की कंपनियाँ प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही हैं। अतः अब समय है कि हम विदेशी वस्तुओं का त्याग कर स्वदेशी को अपनाएं।” ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर 10 अगस्त को ‘विदेशी कंपनियों भारत छोड़ो’ के रूप में मनाया जाएगा। “दूध-दही थाली में, पेप्सी-कोला नाली में”, “चाइनीज वस्तुएं छोड़ो, वंदेमातरम बोलो”, “इंडिया फर्स्ट, स्वदेशी मस्ट” के नारे दिए। इस अवसर पर स्वदेशी आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया तथा अम्लान कुसुम घोष, पूर्व क्षेत्र के सह-संयोजक ने कहा कि भारत की समृद्धि का पतन विदेशी अनुकरण से शुरू हुआ। स्वदेशी जागरण मंच जनता को जागरूक कर स्वदेशी अर्थव्यवस्था को पुनः मजबूत करना चाहता है।