• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सेना से रिटायरमेंट के बाद स्मार्ट फार्मिंग को अपनाया, मोती उगल रही मैनपुरी की धरती

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

महर्षि मय की नगरी मैनपुरी... जहाँ की धरती अब मोतियों सी चमकने वाली है

इसे चमकाने की प्रयास में जुटे हैं सेना से रिटायर्ड हरेंद्र सिंह राजपूत... सेना में 24 साल देश की सेवा करने के बाद जब हरेंद्र राजपूत अपने गाँव लौटे ... तो उन्होंने खेती में कुछ अनोखा करने की ठानी। उन्होंने उड़ीसा के सिफा इंस्टीट्यूट से 7 दिन की ट्रेनिंग ली और शुरू कर दी यह अद्भुत खेती।

अप्रैल में चेन्नई से 1500 सीप मंगाए गए और अपने खेत में तैयार किए गए तालाबों में बो दिए। हरेंद्र राजपूत का कहना है कि 18 महीने बाद तालाब में डाले गए सीपों से कीमती मोती निकलेंगे।

दो तालाबों से शुरू हुई यह पहल, अब मैनपुरी को एक नई पहचान दे रही है। हरेंद्र सिंह राजपूत ने दिखाया है कि दृढ़ संकल्प और हौसले से रिटायरमेंट के बाद भी, आप नई राहें बना सकते हैं।