• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

पत्नी की गुहार 'मेरे पति को जिहादियों के चंगुल से निकालो'

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

रायबरेली, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक शर्मनाक और आतंकित करने वाला मामला सामने आया है, जो यह बताता है कि किस तरह कट्टरपंथी गिरोह हिंदू परिवारों को जाल में फंसाकर उनकी जिंदगी तबाह कर रहे हैं। प्रतापगढ़ जिले के ग्राम चौरा की रहने वाली हिंदू महिला तनुजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भेजकर मदद की गुहार लगाई है। तनुजा ने आरोप लगाया है कि उसका पति मुस्लिम महिला कुलसुम बानो और उसके जिहादी गिरोह के चंगुल में फंस गया है, जहां उसे लव जिहाद के बहाने जकड़कर ब्लैकमेल किया जा रहा है। करीब छह महीने पहले कुलसुम बानो ने अपने जिहादी नेटवर्क के साथ मिलकर उसके पति को फंसा लिया। पहले सामान्य बातचीत कर भरोसा जीता, फिर अश्लील वीडियो बनवाकर उसे ब्लैकमेल करने लगे। कुलसुम बानो और उसका शोहर साथ में उसके पिता के साथ वसीम खान, असलॉन खान समेत कई कट्टरपंथी इस गिरोह शामिल हैं, जो पैसे, धमकी और मतांतरण जैसे हथकंडों से हिंदू परिवारों को निशाना बना रहे हैं। तनुजा का आरोप है कि पति के अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कट्टरपंथी गिरोह उससे पैसे और अन्य स्वार्थ के लिए प्रयोग कर रहा है। साधारण किसान परिवार की तनुजा पुलिस प्रशासन के लापरवाह रवैये से नाराज हैं। उनका कहना है कि कई बार शिकायत कराने के बावजूद पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। उलटे, पीड़िता को ही बार‑बार दौड़ाया जा रहा है। वहीं कट्किरपंथी गिरोह लगातार धमकियाँ दे रहा है कि वीडियो सार्वजनिक कर परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी जाएगी। उसने लिखा 'मेरी जिंदगी तबाह हो चुकी है। मेरे पति को लव जिहाद के नाम पर फंसा लिया गया है। अब अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर रहे हैं। थानों और अधिकारियों के चक्कर काटते‑काटते थक चुकी हूं, पर कोई मदद नहीं मिली। अगर न्याय नहीं मिला तो मैं और मेरा परिवार आत्महत्या कर लेंगे।' यह चिट्ठी सिर्फ एक पीड़िता की व्यथा नहीं अपितु उन कट्टरपंथियों की काली साजिश का प्रमाण है, जो हिंदू परिवारों को कमजोर कर समाज में दहशत फैलाना चाहते हैं। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। अब समय आ गया है कि इन जिहादी गिरोहों की साजिश को बेनकाब कर, उनके खिलाफ सख्त कानून लागू किए जाएँ। हिंदू परिवारों की रक्षा करना हर स्तर पर प्राथमिकता बने। अगर प्रशासन चुप बैठा रहा तो ऐसी घटनाएँ बढ़ती जाएँगी और कट्टरपंथी गिरोह समाज में विष घोलते रहेंगे।