‘जीवन वह नहीं जो खुद के लिए जिया जाए बल्कि असल में जीवन दूसरों के लिए जिया जाए तभी वह सफल होता है’. इसी उत्तम विचार के साथ ही दिव्यंगों को को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए आगरा विकास मंच व महावीर विकलांग सहायता समिति ने एक पहल शुरू की हैं. यहां दिव्यंगों को निशुल्क जयपुर फुट, हाथ व कैलिपर्स लगाए जा रहे हैं. स्थायी केन्द्रों पर पिछले एक महीने में 300 दिव्यांग आत्मनिर्भर बने हैं.
पहले जो सहारे से आते थे, वे अब अपने पैरों से चलकर जाते हैं. इसके लिए अब जयपुर नहीं जाना होगा बल्कि यह सुविधा आगरा में ही उपलब्ध होगी. आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील जैन बताते हैं कि समिति ने जयपुर फुट लगाने के लिए मोबाइल वैन दी है. जिला जेल में कैदियों को जयपुर फुट लगाकर इसकी सार्थकता सिद्ध की हैं. स्थायी केंद्र बनाकर 30 दिन में 200 जयपुर फुट, 50 कैलीपर्स व 50 लिंब लगाए गए हैं.
यहां दिव्यंगों के लिए निशुल्क सेवा प्रदान की जाती हैं. जयपुर फुट लगाकर व्यक्ति अपने सभी कार्य कर सकता है. आगरा विकास मंच के संस्थापक स्व. अशोक जैन सीए द्वारा गए सिखाए धर्म का पालन कर रहे हैं. दिव्यंगों को आर्थिक समृद्ध बनाने के लिए जयपुर स्थित केन्द्रों पर फिजियोथेरेपी सेंटर व कंप्यूटर सेंटर चलाया जा रहा है.
दिव्यंगों को स्वावलम्बी बनाने में इस तरह के संसथान एवं समितियां बहुत मददगार साबित होती हैं. इनके द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग जनों को भी बहुत मदद मिल रही हैं. आज वे अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं.