• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मूक बधिर बच्चों द्वारा बनाई स्पेशल राखी, पर्यावरण संरक्षण का दे रही संदेश...

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में आपने तरह-तरह की राखियाँ देखी होंगी, लेकिन कुछ ऐसी भी राखियां हैं जो त्यौहार के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी आप लोगों तक पहुंचाएगी..इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं आर्य सुगंध संस्थान के मूक बधिर बच्चों द्वारा बनाई गई इन राखियों की...

बच्चों ने राखियों को बनाते समय इनमे फूलों के बीज सजाये हैं जिससे राखी के टूटने पर जहां भी गिरेगी, वहां प्यारे फूल खिल जायेंगे...इस तरह से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया है. 

संस्थान की संचालिका, कमलेश आर्य बताती हैं कि संस्थान छोटी-छोटी ट्रेनिंग देकर बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाता रहता है और रक्षाबंधन के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास जगाने के लिए यह अनूठा प्रयास किया गया है...वह कहती हैं इस पहल का उद्देश्य यही है कि राखी केवल एक धागा न हो, बल्कि इसके माध्यम से एक सन्देश भी समाज में जाये और बच्चों ने इससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है...