पिथौरागढ़, उत्तराखण्ड
जहाँ उत्तराखंड में अवैध घुसपैठियों और कालनेमियों के विरुद्ध सीएम धामी के नेतृत्व वाली सरकार सख्ती से निपट रही हैं, उतनी ही सतर्कता सीमा पर सुरक्षाबल बरत रहे हैं। बुधवार को नेपाल के रास्ते भारत में घुसने का प्रयास कर रही इंडोनेशियाई मूल की एक महिला को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने पकड़ लिया। महिला के पकड़े जाने पर सुरक्षा एजेंसियों ने महिला से पूछताछ की। बताया जा रहा है महिला एक नेपाली नागरिक के साथ झूलाघाट में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल से भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी। संदेह होने पर पुल पर तैनात एसएसबी जवानों ने महिला से पहचान पत्र माँगा। जिससे महिला की पहचान इंडोनिशिया के नागरिक के रूप में हुई। महिला का नाम सिंटा सिम्बोलोन बताया जा रहा है। महिला ने पूछताछ में बताया कि वो अपने नेपाली मित्र सुरेश बडू जो बैतड़ी जिले का निवासी है, के साथ भारत में प्रवेश कर रही थी। महिला के पास वीजा न मिलने पर एसएसबी जवानों ने इसकी सूचना स्पेशल ब्रांच और इंटेलीजेंस ब्यूरो को दी। आनन-फानन में दोनों एजेंसियों के अधिकारियों ने पहुंचकर इंडोनेशियाई महिला से पूछताछ की और फिर नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स को सौंप दिया।
भारत-नेपाल सीमा पर कड़ा पहरा
बता दें, दिल्ली धमाके के बाद से सुरक्षा के लिहाज से इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सख्त पहरा है। सुरक्षा बल हाईअलर्ट पर है। सघन चौकसी जारी है। बॉर्डर के सभी बीओपी क्षेत्रों में एसएसबी जवान सघन पेट्रोलिंग कर रहे हैं। खुफिया एजेंसी समेत जवान बॉर्डर इलाकों में असमाजिक तत्वों व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के विरोध में पैनी नजर रखे है। सभी आने जाने वाले लोगों और वाहनों की भी कड़ी जांच की जा रही है।



