नपुर
के हंस पुरम इलाके में रहने वाले उद्देश्य सचान अभावग्रस्त
बच्चों को ना सिर्फ शिक्षा देते हैं बल्कि अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए
स्किलफुल शिक्षा भी प्रदान करते हैं। खास
बात ये है कि ये सब उद्देश्य सचान निशुल्क करते हैं।
उद्देश्य
ने अपने स्कूल का नाम गुरुकुलम रखा है। गुरुकुलम खुशियों वाला स्कूल। उनका कहना है
कि इस स्कूल में सिर्फ एकेडमिक्स ही नहीं बल्कि बच्चों को आत्म प्रेम का ज्ञान भी
दिया जाता है। उन्हें पढ़ाई के साथ तरह-तरह के स्किल सिखाए जाते हैं। योगा सिखाया
जाता है. स्पोर्ट्स एक्टिविटीज कराई जाती है. थ्रेटर सिखाया जाता है. उन्हें एक
मॉडल स्कूल की तर्ज पर सारी चीजें इस स्कूल में सिखाई जाती हैं वह भी पूरी तरह से
निशुल्क।