• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सिर्फ पूजा-पाठ नहीं...महिलाओं को आत्मनिर्भर भी बना रहा है यह शक्तिपीठ

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

यूपी के महाराजगंज जिले में भी बहुत से मंदिर और धार्मिक स्थल मौजूद हैं. इन्हीं में से एक शक्तिपीठ ऐसा है, जहां लोग पूजा-पाठ के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए भी पहुंचते हैं. महाराजगंज के गायत्री शक्तिपीठ जिले के अमुर्तियां में है. अखिल विश्व गायत्री परिवार शक्ति कुंज, हरिद्वार, उत्तराखंड से भी इस मंदिर का संबंध है. सामान्य भाषा में कहें तो इसके निर्देशानुसार ही अमुर्तियां गायत्री शक्तिपीठ का संचालन होता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ यह शक्तिपीठ सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता दर्ज कराता है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला स्वावलंबन के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है. पर्यावरण के संरक्षण के लिए इस शक्तिपीठ के माध्यम से वृक्षारोपण भी कराया जाता है.