श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत रहता है...इसी क्रम में तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य एवं अन्य आपातकाल स्थिति को ध्यान में रख कर त्वरित कार्रवाई के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दो इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट श्री केदारनाथ धाम में पहुंचाई गई हैं...इसका उद्देश्य धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के बीमार अथवा घायल हो जाने पर तुरंत राहत पहुंचाना है..
जिला प्रशासन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर देश- दुनिया से पहुंच रहे श्रद्धालुओं की यात्रा का अनुभव सुखद हो, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार ऐसे प्रयास करता है जिससे कोई आपातकाल दुर्घटना, बीमार होने पर, या दिव्यांग श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सहायता दी जा सके...
स्वीकृति मिलने पर दोनों गाड़ियां शनिवार को चिनूक से श्री केदारनाथ धाम में पहुंच गई हैं...आपको बता दें कि गोल्फ कार्ट इलेक्ट्रिक होने से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा...
इससे पहले भी श्री केदारनाथ धाम में दिव्यांग और बीमार तीर्थयात्रियों को सुविधा देने के लिए 2 थार वाहन लाये गये थे...लेकिन तीर्थ पुरोहितों ने थार संचालन का विरोध किया था..इसके बाद गोल्फ कार्ट लाने का निर्णय लिया गया, गोल्फ कार्ट ने पर्यावरण संरक्षण के साथ सुखद और सुगम तीर्थ यात्रा का संदेश दिया है...