भारत में बने उत्पादों की मांग अब धीरे-धीरे विदेशों में भी बढने लगी है. इसकी एक झलक ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देखने को मिली है. जहाँ अमरोहा के उत्पादों ने धूम मचा रहें हैं. यहां ODOP के तहत लगर ढोलक, हैंडीक्राफ्ट रजाई के अतिरिक्त जैविक उत्पादों के स्टाल भारतीयों के साथ-साथ विदेशियों को भी पसंद आ रहे हैं.
इसमें 70 देशों के उद्यमियों के साथ अमरोहा के उद्यमी भी शामिल हो रहे हैं. अमरोहा से यहां पर हेमलता हैंडीक्राफ्ट, रियलटाइम बायोमैट्रिक्स, प्रकाश वुलें प्राइवेट लिमिटेड, कामाक्षी पेपर मिल व प्रखंड बायोएनर्जी भागीदार बने हैं. इसमें अमरोहा की ढोलक व जैविक उत्पाद लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. प्रगतिशील महिला किसान व प्रखंड बायोएनर्जी की संचालिका हितेश चौधरी ने जैविक उत्पादों का स्टाल लगाया हुआ है.
हितेश चौधरी के अनुसार स्टाल पर बाजरे और मोटे अनाज का आटा, मल्टीग्रेन आटा, जैविक हल्दी, लेमन ग्रास टी, रागी के बिस्किट, बाजरे की नमकीन और शहद को लोग पसंद कर रहे हैं. इसी के साथ जैविक उत्पादों की पैकिंग भी पर्यावरण के अनुरूप हुई है. उनका यह स्टाल भी एग्रीकल्चर विभाग के साथ लगा हुआ है.
आज देश के उत्पादों को विदेशियों को बहुत पसंद आ रहें हैं. भारत के जैविक उत्पादों में विदेशी अपनी विशेष रूचि लेकर इसे खरीदना भी चाह रहे हैं. जिससे यहां के उद्यमियों को भी खास लाभ मिल रहा है, साथ ही उनके उत्पादों को भी विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी.