ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख गलियारा बनाने की कवायद ने तेजी पकड़ ली है। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर गलियारा के क्षेत्र में आ रहे प्राचीन मदनमोहन मंदिर, अष्टसखी मंदिर समेत प्राचीन महत्व वाले मंदिरों से छेड़छाड़ नहीं होगी। जबकि नए मंदिर, भवन, गेस्टहाउसों को ध्वस्त करने की योजना शामिल है।
मंदिर के चारों ओर बसावट में 25 मीटर का दायरा शामिल किया गया है। प्रस्तावित गलियारे के लिए चिन्हांकन काम किया गया। अब तक 110 भवन चिन्हिंत किए गए हैं। पांच एकड़ में प्रस्तावित गलियारे के दायरे में आने वाले भवनों की संख्या बढ़कर 317 हो गई है।
मंदिर गलियारे की शुरुआत जुगलघाट से सड़क चौड़ीकरण के साथ होगी। जुगलघाट से जंगलकट्टी, राधावल्लभ मंदिर की सीढ़ियों के सामने से होकर पुलिस चौकी के सामने वाली गली तक दोनों ओर 15-15 मीटर सड़क चौड़ीकरण होगा। लेकिन, इसके लिए राधावल्लभ मंदिर की सीढ़ियों से छेड़छाड़ नहीं होगी। बल्कि दूसरी ओर रास्ते को बढ़ाया जाएगा।