• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

तुरंत खाली होंगे जोशीमठ के डेंजर जोन, बनेगा अस्थायी पुनर्वास केंद्र

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखंड के जोशीमठ की दीवारें दरक रहीं हैं, जमीन धंस रही है, घरों की दीवारें चीरकर पानी बह रहा है। जिसकी वजह से लोग अपने आशियाने को छोड़कर पलायन करने के लिए मजबूर हो चुके हैं। इस बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव के कारण अति संवेदनशील (डेंजर जोन) वाले क्षेत्रों में बने भवनों को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और चरणबद्ध ढंग से संवेदनशील जगहों से सबको शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने डेंजर जोन को तत्काल खाली कराने के लिए कहा। निर्देश दिए कि चिकित्सा उपचार की सभी सुविधाओं की उपलब्धता रहे। जरूरी होने पर एयर लिफ्ट कर सकें, इसकी भी तैयारी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात का ख्याल रहे कि ऐसे समय में प्रभावितों की आजीविका प्रभावित न हो। लोगों की आपदा मद से जो भी मदद हो सकती है, की जाए।