पौधारोपण हमारे पर्यावरण को सुंदर व सुरक्षित बनाने के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इस बात को समझना आज के समय में बहुत ही आवश्यक हो गया है. इसी तरह प्रकृति को सुंदर बनाने के लिए सेना ने अपना सहयोग करते हुए 75 वर्ष पुरे होने पर इको टास्क फोर्स व 80 यूके एनसीसी बटालियन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर एक दिन में लगभग 10 हजार पौधें लगाए गए.
जिला मुख्यालय के नजदीकी देवकटिया क्षेत्र में ब्रिगेडियर एसपीएस चौहान और कर्नल जय दास गुप्ता की उपस्थिति में 130 इन्फैंट्री बटालियन व एनसीसी सैनिकों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौध लगाए. इस विशेष अवसर पर बटालियन के अधिकारियों का कहना था कि मंगलवार को देश में प्रादेशिक सेना की 75वीं वर्षगांठ पर पौधारोपण का आयोजन चल रहा है.
उन्होंने सेना के इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए बताया कि इको टास्क फोर्स द्वारा पिछले डेढ़ दशक में पिथौरागढ़ जनपद में बहुत से जंगल विकसित हुए हैं. पर्यावरण को समृद्ध व सुंदर बनाने के लिए बटालियन ने अपना बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है. एनसीसी सैनिकों को पर्यावरण का क्या महत्व है, यह समझाते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान की जानकारी प्रदान की गई थी.
प्रकृति के लिए प्रतिदिन एक पौधा लगाना वर्तमान में अत्यंत आवश्यक बन गया है. पर्यावरण को हरा-भरा व सुन्दर बनाने में हमे भी अपना सहयोग देना चाहिए. सेना के साथ-साथ ऐसा ही एक पौध लगाने का अभियान हम सभी के द्वारा चलाया जाना चाहिए.