• अनुवाद करें: |
इतिहास

बिपिन चन्द्र पाल पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बिपिन चन्द्र पाल जी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन



07 नवम्बर 1858 - 20 मई 1932 पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन


भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी  बिपिन चंद्र पाल एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी तथा क्रान्तिकारी विचारों के जनक थे। वे भारत में राष्ट्रीय आन्दोलन के अग्रणी नेताओं में से थे। भारतीय स्वाधीनता आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाली लाल-बाल-पाल के नाम से प्रसिद्ध तीन महान् स्वतंत्रता सेनानियों की त्रिमूर्ति में से एक थे, विपिनचंद्र पाल जी राष्ट्रीय नेता होने के साथ-साथ शिक्षक, पत्रकार, लेखक वक्ता भी थे। लाला लाजपत राय, बालगंगाधर तिलक एवं विपिनचन्द्र पाल (लाल-बाल-पाल) की इस तिकड़ी अंग्रेजी शासन के विरुद्ध आंदोलन किया जिसे बड़े स्तर पर जनता का समर्थन मिला था।



अपनी बात तत्कालीन विदेशी शासक तक पहुँचाने के लिए कई ऐसे तरीके अपनाए जो एकदम नए थे। इन तरीकों में ब्रिटेन में तैयार उत्पादों का बहिष्कार, मैनचेस्टर की मिलों में बने कपड़ों से परहेज, औद्योगिक तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हड़ताल आदि सम्मलित हैं।