• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

आगरा की 3 बहनों ने शुरू किया स्टार्टअप, 'Sisters Momos', मां की बीमारी के समय नहीं मिली छुट्टी तो छोड़ दी नौकरी , शुरू हुआ स्टार्ट अप

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में 3 महीने पहले अपना सिस्टर मोमोसके नाम से स्टार्टअप शुरू करने वाली तीन बहन अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर उनकी कई वीडियो हैं, इन सभी वीडियो पर लाखों व्यूज हैं. यह तीनों बहन आगरा खंदारी आरबीएस कॉलेज के सामने सिस्टर्स मोमोस के नाम से अपना स्ट्रीट फूड का स्टार्टअप चलाती हैं. इन तीनों बहनों का नाम अंजलि सोनी, नीलू सोनी और अदिति सोनी है. तीनों बहनें पूरे मेहनत से अपने इस स्टार्टअप को आगे बढ़ा रही हैं. जहां शाम को 5 बजे से रात की 10 बजे तक लोगों की भीड़ लगी रहती है.

 

तीनों बहनों में सबसे बड़ी अंजलि ने बताया कि उन्होंने सिस्टर मोमोज स्टार्टअप की शुरुआत 3 महीने पहले की थी. अब चारों बहन भाई मिलकर इस स्टार्टअप को चला रहे हैं. सबसे बड़ा भाई विकास है. उसी की मेहनत से पूरा स्टार्टअप शुरू हुआ है बहनों ने बताया कि बड़े भाई विकास ने परिवारजनों को समझाया और हम सब ने मिल कर सिस्टर्स मोमोज की शुरुआत की. शुरू में मोमोज बनाना नहीं आता था. हमने पहले यूट्यूब से मोमोज बनाना सीखा. घर में मम्मी-पापा और परिवार वालों को खिलाया. स्टार्ट करने से पहले उन्हें कोई नाम नहीं सूझ रहा था कि अपने इस बिजनेस का नाम क्या रखें? तब सब ने मिलकर कहा कि जब हम सब बहन काम करेंगी तो किसी एक का नाम क्यों ? सिस्टर्स मोमोज़ नाम रख देते हैं.  तीनों बहनों में सबसे बड़ी अंजलि


 बताती हैं कि कुछ महीने पहले उनकी मां को सर्वाइकल कैंसर हुआ. तब वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी. उन्होंने छुट्टी मांगी, लेकिन नहीं मिली. इसी से आहत होकर उन्होंने जॉब छोड़ दी और अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने की सोची.