543 सीटों पर सात चरणों में वोटिंग हुई. भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले 1 जून को अंतिम दौर का मतदान पूरा होते ही एग्जिट पोल्स के नतीजे आए. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल होता है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और दिसंबर 2013 से दिसंबर 2023 तक 67 विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल किए गए. इन 69 चुनावों में से 64 चुनावों में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल बिल्कुल सटीक साबित हुए हैं. आइए जानते हैं इस बार के एग्जिट पोल में किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं.
एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 353-383 सीटें मिल सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन 152-182 सीटों पर और अन्य 04-12 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
जन की बात एग्जिट पोल में एनडीए को 362-392 सीटें तो वहीं इंडिया गठबंधन को 141-161 सीटें मिल सकती है. इस एग्जिट पोल में अन्य के खाते में 10-20 सीट मिल सकती है.
रिपब्लिक भारत मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 353-368 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इस एग्जिट पोल ने इंडिया गठबंधन को 118-133 सीटें तो वहीं अन्य को 43-48 सीटें मिल सकती है.
रिपब्लिक टीवी पी मार्क के अनुसार एनडीए देशभर में 359 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन 154 तो अन्य 30 सीटों पर कब्ज कर सकती है.
इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए 371 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं कांग्रेस 125 तो अन्य 47 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए 342-378 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन 153-169 सीटों पर तो अन्य 21-23 सीटों पर दर्ज कर सकती है.
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 361-401 सीटों पर कब्जा कर सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन 131-166 सीटों पर और अन्य 8-20 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.