मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के फेज-1 का 76 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इसका 3-फेज में निर्माण होना है। फेज-2 व फेज-3 का भी 97 प्रतिशत भूमि क्रय का कार्य भी पूरा हो चुका है। इसी वर्ष एयरपोर्ट का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। फेज-1 के तहत ही रेसा के मानक के अनुरूप रनवे तथा कैट वन लाइटिंग का कार्य भी पूर्ण होगा। जिससे रात्रि में व धुंध (फाग) में भी विमानों के लैंडिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
अयोध्या की परंपरा एवं ऐतिहासिक धरोहरों, भवनोंं मठ-मंदिरों को संजोए रखते हुए चौमुखी विकास कर अयोध्या धाम को संवारने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।इसी के अंतर्गत अयोध्या के 10 ऐतिहासिक कुण्डो के जीर्णोद्धार का कार्य 31 मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।योध्या धाम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटको को आवागमन की सुचारू सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत रामपथ, भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ, धर्मपथ, न्याय पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण/स्मार्ट रोड का कार्य किया जा रहा है साथ ही अयोध्या जिले को जोड़ने वाले सभी मार्गों का भी चैड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।